— BY-PRAMOD KUMAR
— BY-PRAMOD KUMAR
— BY-PRAMOD KUMAR
Step 1: गाड़ी लोन पर है या नहीं उसको पता करने के लिए आप किसी भी ब्राउज़र की मदद से वाहन परिवहन की ऑफिशियल साइट https://vahan.parivahan.gov.in पर जाए। ‘Informational Services‘ के निचे ‘Know Your Vehicle Details’
— BY-PRAMOD KUMAR
Step 2: यहाँ आपको citizen services का पेज खुल जहाँ आपको आपके मोबाइल नंबर से log in करना होगा साथ ही एक पासवर्ड बनाना होगा। (आपको पासवर्ड सेव का ऑप्शन भी मिलता है, अगर आप चाहे तो आगे के लिए पासवर्ड सेव रख सकते हैं) आइंदा log in करने के लिए आपको ‘know your detail’ पर क्लिक करना है। और बस यहाँ रजिस्ट्री मोबाइल नंबर और पासवर्ड ही डालना होगा।
— BY-PRAMOD KUMAR
Note: अगर आपके पास अकाउंट नहीं हैं तो अपना मोबाइल नंबर और ईमेल यूज़ करके अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के लिए ‘Create Account‘ में क्लिक करे।
— BY-PRAMOD KUMAR
Step 3: अब एक नया पेज Vehicle Registration Status जिसका शीर्षक होगा, जहाँ आपको अपने वाहन का नंबर डालना होगा और सही सही Captcha डालकर नीचे दिया Vahan search पर क्लिक करना होगा।
— BY-PRAMOD KUMAR
Step 4: Vahan search करने के उपरांत एक और पेज खुल जायेगा जहाँ आपको आपके वाहन से संबंधित सभी जानकारी मिल जायेगी, जैसे की रेजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी का रंग, चचेस् नंबर आदि। और अगर गाड़ी लोन पर ली गयी है तो finance के आगे Yes लिखा हुआ बताएगा। Yes का मतलब गाड़ी पर लोन है।
— BY-PRAMOD KUMAR
इस तरह आप किसी भी वाहन की जानकारी और लोन की जानकारी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पता लगा सकते हैं और किसी भी प्रकार की ठगी और धोके से बच सकते हैं। अगर सेकंड हैंड वाहन लेना चाहते हैं तो ज़रूरी है कि उसके फाइनेंशियल डिटेल पता करें क्योंकि आजकल ज़्यादातर गाड़िया फाइनेंस होती हैं,
— BY-PRAMOD KUMAR
जिस बैंक ने फाइनेंस करा है वह उस गाड़ी पर बराबरी का हक रखता है और लोन जबतक पुरा ना हो जाए तो वह गाड़ी किसी को बेची नहीं जा सकती हैं और लोन का भुगतान ना होने पर वह बैंक गाड़ी को बेचने का अधिकार रखता है।
— BY-PRAMOD KUMAR
इसलिए अगर आप सेकंड हैंड गाड़ी लेने के इच्छुक हैं तो गाड़ी के नंबर से ही उसकी फाइनेंस डिटेल और की ज़रूर जांच पड़ताल करें। यदि गाड़ी Hypothecation Free है तभी गाड़ी लें। अगर आपने कोई गाड़ी फाइनेंस कराई हैं और अब आपको गाड़ी की फाइनेंस डिटेल जानना है तो आप ऊपर दि गयी जानकारी से पता लगा सकते हैं कि गाड़ी किस बैंक के द्वारा फाइनेंस की गयी है, कितनी किस्ते जमा हुई हैं कितनी बकाया हैं।
— BY-PRAMOD KUMAR
इसलिए अगर आप सेकंड हैंड गाड़ी लेने के इच्छुक हैं तो गाड़ी के नंबर से ही उसकी फाइनेंस डिटेल और की ज़रूर जांच पड़ताल करें। यदि गाड़ी Hypothecation Free है तभी गाड़ी लें। अगर आपने कोई गाड़ी फाइनेंस कराई हैं और अब आपको गाड़ी की फाइनेंस डिटेल जानना है तो आप ऊपर दि गयी जानकारी से पता लगा सकते हैं कि गाड़ी किस बैंक के द्वारा फाइनेंस की गयी है, कितनी किस्ते जमा हुई हैं कितनी बकाया हैं।
— BY-PRAMOD KUMAR